IPL 2018: Dinesh Karthik gets angry with BCCI after KKR's defeat | वनइंडिया हिंदी

2018-04-22 18

Kolkata Knight Riders captain Dinesh Karthik wants the current Duckworth-Lewis-Stern (DLS) rain-rule method to be replaced by Jaydevan (VJD) method, after losing their curtailed IPL encounter to Kings XI Punjab by 9 wickets in Kolkata

बारिश बाधित मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों डकवर्थ लुइस नियम के तहत नौ विकेट से हारने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने इस प्रणाली को लेकर सवाल खड़े किए हैं। कार्तिक ने मैच के बाद कहा, 'बीसीसीआइ को जयदेवन नियम का इस्तेमाल करना चाहिए। मेरा हमेशा मानना है कि वीजेडी मेथड इंडियन मेथड है। पूरी जानकारी के लिए एखें ये वीडियो |